कार्यशाला
शिक्षकों के लिए सभी बोर्ड ( IBDP, IGCSE, ICSE, SSC ) तथा सभी विषयों के शिक्षकों के लिए 'इंटरअॅक्टिव्ह सेशन्स' होते हैं -
विशेष-रुचि समूह
इसमें विभिन्न विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के छोटे से समूह को अध्ययन-अध्यापन विषयों को बारीकी-से विचारपूर्वक आदान-प्रदान करने के लिए एकत्रित किया जाता है जिसे बड़े समुदाय में करना कठीन होता है। शिक्षा में नए-नए प्रयोग करने वाले समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए 'विशेष-रूचि समूहों' के एक से अधिक सेशन्स होते हैं। इसके लिए उन्हें इन सेशन्स से पहले या दौरान कुछ पूर्व-तैयारी करना आवश्यक है। फ्यूजन सहयोगी उनकी जरूरतों के अनुसार प्रोग्राम्स-डिझाइन करके शिक्षकों की मदद करते हैं।