ब्लॉग
ब्लॉग उसे कहते हैं जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा पढ़ते हैं। विषय, पाठक, औपचारिक स्तर के अनुसार पत्रिका में लिखे जाने वाले आलेख या डायरी के अनुसार ही इसे लिखा जाता है।
ब्लॉग-प्रविष्टि (blog entry) पत्र-पत्रिकाओं के आलेखों की लेखन परंपरा के अनुसार ही इन्हें लिखा जाता है। पाठक-वर्ग के अनुसार शैली (style) का प्रयोग किया जाता है।