शिक्षक-सहायता

TEACHER ASSISTANCE

अध्यापन

क्या आपको पढ़ाते वक्त प्रौद्योगिकी समस्या लगती है? अनुभवी अध्यापक भी आज की शिक्षा-प्रणाली को आह्वानात्मक और अधिक जटिल महसूस कर रहे हैं। 'शिक्षा-प्रौद्योगिकी सलाहकार' ( Educational Technology cunsultant ) होने के नाते हमारे विचार निरंतर इसी खोज में रहते हैं कि कैसे इसे सरल और प्रभावी बनाने का मार्ग ढूँढ़ने में तथा उस पर अमल करने में आपकी सहायता करें।

यदि आपके और हमारे विचार मिलते-जुलते हों तो हमसें मिलने के लिए संपर्क करें

शिक्षा-सलाहकार

आपकी शैक्षिक-समस्या सुलझाने के लिए हम अध्यापक-शिक्षकों को सुझाव देते हैं जो व्यक्तिगत तथा गोपनीय होते हैं। इसमें हमारे अध्यापक आपकी सहायता करते हैं -

शिक्षा-प्रौद्योगिकी

'फ्यूजन सॉफ्टवेअर-सोल्यूशन्स कंपनी' शिक्षकों के लिए ऐसा स्थान है जहाँ उन्हें प्रोग्राम-तकनीकी सहायता मिलती है। फ्यूजन के सहयोगी व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों के साथ काम करते हैं तथा निम्नलिखित सहयोग देते हैं -

आपकी जरूरतों के अनुसार शिक्षा-प्रौद्योगिकी का निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है। सहायता के लिए संपर्क करें

कार्यशाला

शिक्षकों के लिए सभी बोर्ड ( IBDP, IGCSE, ICSE, SSC ) तथा सभी विषयों के शिक्षकों के लिए 'इंटरअॅक्टिव्ह सेशन्स' होते हैं -

विशेष-रुचि समूह

इसमें विभिन्न विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के छोटे से समूह को अध्ययन-अध्यापन विषयों को बारीकी-से विचारपूर्वक आदान-प्रदान करने के लिए एकत्रित किया जाता है जिसे बड़े समुदाय में करना कठीन होता है। शिक्षा में नए-नए प्रयोग करने वाले समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए 'विशेष-रूचि समूहों' के एक से अधिक सेशन्स होते हैं। इसके लिए उन्हें इन सेशन्स से पहले या दौरान कुछ पूर्व-तैयारी करना आवश्यक है। फ्यूजन सहयोगी उनकी जरूरतों के अनुसार प्रोग्राम्स-डिझाइन करके शिक्षकों की मदद करते हैं।