आलेख
Features » 7 April 2012
आज के छोटे परिवारों में घुसे एकाकीपन का सबसे प्रिय साथी बना टेलीविजन आज बच्चों के मानस को जो परोस रहा है, वह गहरी चिंता का विषय हैं। इसे अब और अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए गिरते मूल्यों और नैतिक पतन के इस माहौल में टीवी पर दिखाई जाने वाली नृशंस हत्याएं, चोरी-डकैती के नए-नए तरीके, इंसानी जिंदगी को कीड़े-मकोड़े तुल्य कुचने वाले दृश्य आग में घी का काम कर रहे हैं। आज व्यावसायिक चैनलों का उद्देश्य महज पैसा कमाना है। ऐसे कार्यक्रम, जो ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन जुटाएं, ही उनका ध्येय है। फि वे चाहे किसी भी स्तर के हों, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं।
अंधविश्वासों और कुरीतियों का प्रचार
देश से कुरीतियां व अंधविश्वास मिटाने के लिए कुछ समर्पित लोगों ने अपना पूरा जीवन अर्पित कर जो कुछ हासिल किया, उसे फिर से मिटाकर आज का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पुन: उन्हीं अंधविश्वासों और कुरीतियों को स्थापित करने में लग गया है। ऐसा इसीलिए हो रहा है क्योंकि व्यावसायिक चैनलों को देश व समाज के प्रति न कोई प्रतिबध्दता है और न कोई नैतिक जिम्मेदारी। उन्हें इस बात की कतई चिंता नहीं कि उनके सैक्स और हिसा से युक्त इंसान के भीतर जानवर को जगाने वाले कार्यक्रमों के दूरगामी परिणाम क्या होंगे और उन बच्चों का, जो आज टीवी पर यह सब कुछ देख-सुन रहे हैं, का व्यक्तित्व कैसा होगा? हिंसा के बादशाह, कभी के 'नम्बर वन हीरो' का पर्दे पर हिंसा दिखाए जाने को लेकर तर्क था कि हम तो यथार्थ का प्रस्तुतिकरण ही पर्दे पर कर रहे हैं। केवल तर्क की दृष्टि से देखें तो कइयों को यह तर्क युक्तिपूर्ण ही लगेगा, लेकिन क्या सच हमेशा शिवम्, हमेशा अनुकरणीय ही होता है? पिछले कुछ समय से होने वाली हिंसा और अपराध की घटनाएं साफ बताती है कि उनको करनेवाले किशोर और बाल अपराधियों ने उनकी प्रेरणा फिल्मों से ली थी। यह उन्होंने खुद स्वीकार भी किया है। इसके अलावा बच्चों के अवचेतन पर भी इनका कुप्रभाव पड़ता है। उसे समय रहते पोंछ नहीं दिया गया तो आगे वाली युवा पीढ़ी का हश्र और बदतर होगा। दूरदर्शन अपने शुरूआती दौर में सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी के साथ चला था। बलैक एंड व्हाइट टीवी का न आंखों पर इतना बुरा असर था, न दिमाग पर, क्योंकि सेंसर बोर्ड अपना काम ईमानदारी से कर रहा था। हफ्ते में एक फीचर फिल्म दिखाई जाती थी, वह भी साफ-सुथरी, जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता था।
साभार : http://ranchiexpress.com/156766