ईमेल
भेजने वाले का नाम
To
पाने वाले का नाम
Apr 28
विषय : यहाँ पर लिखें
प्रिय मित्र,
मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अगले सप्ताह हम दोनों मिल रहे हैं। मेरा एक मित्र है जो अच्छी बाँसुरी बजाता है। जब तुम आओगे तो मैं उसे घर पर ही बुलाऊँगा।
तुम जब आओगा तब हम राष्ट्रीय उद्यान में जायेंगे। इस बार हम बया पक्षी के घोंसले देखेंगे। वह अद्भुत तूंबीनुमा घोंसला बनाते हैं। इनके घोंसले वहाँ के पेडों से लटकते हुए देखने को खूब मिलते हैं। प्रजननकाल के अतिरिक्त नर और मादा में कोई खास फर्क नहीं होता।दोनो करीब करीब मादा गौरैया जैसे होते हैं।
और एक बात, मैं तुम्हारी सलाह जानना चाहता हूँ। मैं जर्मन भाषा सीख रहा हूँ। मुझे याद है कि तुमने कितनी जल्दी उसे सीखा है। क्या तुम मुझे बता सकते हो कि उसे जल्दी से सीखने के लिए क्या करना चाहिए। आते वक्त तुम्हारे नोट्स जरूर लाना।
तुम्हारा,
नाम
Reply, Reply all or Forward | More